ओहायो से सीनेटर चुने गए पहले भारतीय-अमेरिकी बने नीरज एंटनी

बुधवार, 4 नवंबर 2020 (12:32 IST)
वॉशिंगटन। नीरज एंटनी ओहायो से सीनेट चुने गए पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं। एंटनी ने मंगलवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार मार्क फोगल को मात दी। शपथ ग्रहण करने के बाद वे ओहायो से सीनेटर बनने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन जाएंगे।

एंटनी ने कहा, मैं इस समुदाय के निरंतर समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं, जिसमें मैंने जन्म लिया और पला-बढ़ा।
राजनीतिशास्त्र में स्नातक एंटनी 24 साल की उम्र में 2014 में ओहायो प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए थे।

एंटनी ने कहा, सीनेटर के तौर पर मैं हर दिन कड़ी मेहनत करूंगा, ताकि ओहायो के लोगों को अपना अमेरिकी सपना साकार करने का मौका मिले।एंटनी के माता-पिता 1987 में अमेरिका आए थे।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी