वॉशिंगटन। अमेरिका में आपको 'ट्रंप हटाओ, अमेरिका बचाओ' 'अमेरिका का नेता कैसा हो, जो बिडेन जैसा हो' जैसे ठेठ भारतीय नारे हिन्दी में सुनाई दें, तो चौंकना स्वाभाविक है। लेकिन नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को लुभाने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थकों ने हिन्दी समेत 14 भाषाओं में इसी तरह का प्रचार अभियान शुरू किया है।
म्यूजिक वीडियो 'चले चलो, बिडेन को वोट दो' टीवी एशिया पर प्रचार के तौर पर चल रहा है और इसके अलावा अजय 14 भाषाओं में 'अमेरिका का नेता कैसा हो, जो बिडेन जैसा हो' और 'जागो अमेरिका जागो, बिडेन-हैरिस के वोट दो' के डिजिटल ग्राफिक्स के साथ भी प्रचार अभियान में जुटे हैं।
भूटोरिया ने एक बयान में कहा कि यह अभियान कड़े मुकाबले वाले उन राज्यों पर केंद्रित है, जहां हर वोट मायने रखता है और भारतीय-अमेरिकी समुदाय चुनाव के नतीजों में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। कड़े मुकाबले वाले राज्यों में पेन्सिलवेनिया, विस्कांसिन, मिशिगन, मिनिसोटा के अलावा 3 दक्षिणी राज्य फ्लोरिडा, जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलाइना और एरिजोना भी शामिल हैं।
डेमोक्रेटिक समर्थक इस बार भारतीय अमेरिकी और दक्षिण एशियाई समुदाय तक व्यापक पहुंच के लिए 14 भाषाओं में अभियान चला रहे हैं और हर हफ्ते हजारों फोन कॉल कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम 13 लाख भारतीय अमेरिकी मतों को बिडेन के पक्ष में करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। (भाषा)