बड़ी खबर, ऑनलाइन हो सकती है दिल्ली विश्वविद्यालय की पूरी प्रवेश प्रक्रिया

शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (07:53 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय परिसर के चक्कर काटने से रोकने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय अपनी पूरी प्रवेश प्रक्रिया को ऑनलाइन करने पर विचार कर रहा है।
 
अधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय ने यह देखते हुए कॉलेजों से सूचनाएं एकत्र करनी शुरू कर दी है कि लॉकडाउन (बंद) खुलने के बाद उसके पास तैयारी करने के लिए बहुत कम समय होगा। 
ALSO READ: Corona virus : दिल्ली में घरों से बाहर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने के साथ जेल
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण विश्वविद्यालय ने फिलहाल पंजीकरण प्रक्रिया भले ही रोक दी है, लेकिन दाखिले से जुड़ी उसकी शाखा इस दिशा में लगातार काम कर रही है।
 
दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी प्रचार्यों को 9 अप्रैल को भेजे गए पत्र में डीन (प्रवेश) शोभा बगई ने कहा कि सोच-समझकर यह प्रयास किया जा रहा है कि प्रवेश प्रक्रिया के दौरान अनिवार्य दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन के लिए छात्रों को कम से कम विश्वविद्यालय परिसर में आना पड़े। 
 
उन्होंने कॉलेजों से सभी जरूरी सूचनाएं अपनी वेबसाइट पर डालने और इसका लिंक प्रवेश शाखा को भेजने को भी कहा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी