IAF AFCAT exam 2021 : जल्द आएंगे एडमिट कार्ड

बुधवार, 11 अगस्त 2021 (12:00 IST)
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना जल्द ही एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (IAF AFCAT) के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। एक्जाम का समय, स्थान आदि एडमिट कार्ड पर ही दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

ALSO READ: थलसेना ने जम्मू-कश्मीर में 100 फुट ऊंचा तिरंगा राष्ट्र को समर्पित किया
 
भारतीय वायुसेना ने AFCAT 2021 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए सत्यापन के लिए परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट अनिवार्य कर दिया है। वायुसेना फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल क्षमताओं में रिक्रूटमेंट करने जा रहा है। जैसे ही एडमिट कार्ड रिलीज हो जाएंगे, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।
 
वायुसेना ने अलग-अलग पोस्ट के लिए 334 भर्तियां निकाली हैं। अंतिम रूप से चुने गए उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दी जाएगी। फ्लाइंग और टेक्निकल ब्रांचों के लिए ट्रेनिंग की अवधि 74 हफ्ते और नॉन टेक्निकल ब्रांचों के लिए ट्रेनिंग की अवधि 52 हफ्ते रहेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी