10 नवंबर को छठ पूजा पर यूपी, बिहार और झारखंड में बैंकों में काम नहीं होगा। वहीं 11 नवंबर को छठ पूजा पर बिहार में बैंक बंद रहेंगे। पटना में 10 और 11 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे। रांची में भी 10 नवंबर को बैंकों का अवकाश रहेगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तरप्रदेश में 10 नवंबर छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। ऐसे में लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, मेरठ, झांसी समेत राज्य के सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट में कुछ ऐसे दिन भी हैं, जब कुछ विशेष क्षेत्र में त्योहार या जयंती के उपलक्ष्य में से बैंकों में कामकाज नहीं होगा। कैलेंडर के मुताबिक बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं।