खुशखबर, रेलयात्रियों को एसी डिब्बों में फिर मिलने लगे चादर, तकिये और कंबल

रविवार, 27 मार्च 2022 (15:01 IST)
जैतो। लंबी दूरी की रेलगाड़ियों के वातानुकूलित डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों को दो साल बाद चादर-तकिये-कंबल मिलने शुरू हो गये हैं। कोविड-19 महामारी के कारण यह सुविधा बंद कर दी गई थी।
 
एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने रविवार को बताया कि फिरोजपुर रेल मंडल ट्रेनों में लिनन (बेडरोल) सुविधाओं को धीरे-धीरे बहाल कर रहा है और शनिवार, 26 मार्च से पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 12414 में यह सुविधा बहाल कर दी गई है।
 
उन्होंने बताया कि आज से स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन में 12472 और अमृतसर-कोचुवेली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12484 में भी बेडरोल सेवा की बहाली होगी। ट्रेनों में यह सुविधा चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है क्योंकि कोविड से प्रभावित दो वर्ष के दौरान काफी स्टॉक अनुपयोगी हो गया है और चादर, तकियों और कंबलों की बड़ी मात्रा में खरीद की जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी