बड़ी खबर, कनाडा में 27 सितंबर से शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट्स

रविवार, 26 सितम्बर 2021 (09:43 IST)
नई दिल्ली। कनाडा द्वारा कोरोना संक्रमण की वजह से लगाई गई सख्‍ती में ढील देने के बाद भारत और कनाडा से बीच 27 सितंबर से डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू हो रही है। 
 
कनाडा सरकार ने 27 सितंबर से भारत से आने वाली डायरेक्ट फ्लाइट्स को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। कनाडा सरकार ने भारत से डायरेक्ट फ्लाइट पर 26 अगस्त 2021 तक प्रतिबंध लगा रखा था।
 
कनाडा आने वाले भारतीय यात्रियों को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्थित जीनस्ट्रिंग्स लैब से कोविड-19 मॉलिक्यूलर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। बोर्डिंग से पहले एयर ऑपरेटर टेस्ट रिपोर्ट की जांच करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी