इस रिमझिम बारिश के मौसम में सड़कों पर वाहन चलाना काफी मुश्किल होता है। अगर बात भारत की सड़कों की जाएं तो हमारे वाहन बारिश के पानी से ज्यादा सड़कों के गड्डों से खराब होते हैं। बारिश में गाडियां काफी जल्दी खराब हो जाती हैं या बीच रस्ते में ही काम करना बंद कर देती हैं। ऐसे में बारिश के मौसम में कार का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। कार की सर्विस काफी महंगी होती है इसलिए बार-बार उसकी सर्विस करवाना किसी भी आम इंसान की पॉकेट के लिए सेहतमंद नहीं है। पर इन कुछ टिप्स की मदद से आप बारिश में अपनी कार का ध्यान रख सकते हैं। चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में...