देहरादून। चारधाम यात्रा के लिए चारों धामों में पंजीकरण फुल होने से अगले 7 दिनों के लिए 7 दिन के लिए ऑफलाइन काउंटरों को बंद कर दिया गया है। इससे चारधाम यात्रा पर आए करीब 4000 तीर्थयात्री ऋषिकेश में फंस गए हैं। फंसे हुए यात्री मजबूरन आईएसबीटी परिसर, धर्मशाला और होटलों में ठहरे हुए हैं। जब पंजीकरण के स्लॉट उपलब्ध होंगे, तब ही श्रद्धालुओं का पंजीकरण संभव हो सकेगा।
इस बार चारधाम यात्रा नए रिकार्ड बना रही है। केदारनाथ में 6 मई से गुरुवार तक 2,36,669 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं। चारों धामों में 7 लाख 7 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। कुल 7,07,969 श्रद्धालु चार धाम के दर्शन कर चुके हैं। बदरीनाथ धाम में 8 मई से अभी तक 2,11,241 यात्री बदरी विशाल के आशीर्वाद ले चुके हैं। गंगोत्री धाम में 3 मई से आज तक 1,40,258 और यमुनोत्री धाम में 1,07,090 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
अभी तक 49 यात्रा मार्गों में श्रद्धालुओं की मौत भी हो चुकी है।केदारनाथ धाम में 21 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। यमुनोत्री धाम में 16 श्रद्धालुओं की मौत, गंगोत्री धाम में 4 श्रद्धालुओं की मौत, बदरीनाथ धाम में भी 8 यात्रियों की मौत हुई है।