NSE द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, यूजर्र आईडी के साथ ही मेंबर बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन एक्टिव कर सकते हैं। इसके अलावा भी आप नॉलेज फैक्टर और पजेशन फैक्टर भी का विकल्प भी चुन सकते हैं। पजेशन फैक्टर में भी पासवर्ड केवल यूजर के पास होता है।
कैसे करें यह काम : बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन पासवर्ड, पीन, ओटीपी या सिक्योरिटी टोकन से किया जा सकता है। इसके बाद आप आसानी से अपना अकाउंट ऑपरेट कर सकते हैं।
जिस बैंक में आपका डीमैट अकाउंट है। उसकी वेबसाइट पर जाएं और प्रोफाइल सेक्शन में जाकर डीमैट अकाउंट खोले। पासवर्ड या सिक्योरिटी ऑपशन पर क्लिक करें। अब 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करें। आपके ईमेल आईडी पर पासवर्ड आएगा। इस पासवर्ड को डालिए। अब आपसे फिंगरप्रिंट मांगा जाएगा। इसके बाद QR कोड स्कैन करें। इससे आपका अकाउंट एड हो जाएगा।