नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने श्रम मंत्रालय के उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, जिसमें वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए पीएफ खाताधारकों को मिलने वाले ब्याज का निर्धारण होना था। मंत्रालय की स्वीकृति के बाद PF खाताधारकों को 8.5 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। इससे EPFO के 6 करोड़ से ज्यादा खाताधारकों को लाभ होगा।