EPFO सब्सक्राइबर्स के खाते में आया ब्याज, 23.34 करोड़ लोगों को मिला फायदा

मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (13:49 IST)
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 23.34 करोड़ से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर्स के खाते में 8.50% के दर से ब्याज जमा कर दिया है। यह जानकारी EPFO ने ट्वीट कर दी है।
 

23.34 crore accounts have been credited with an interest of 8.50% for the FY 2020-21. @LabourMinistry
@esichq @PIB_India @byadavbjp @Rameswar_Teli

— EPFO (@socialepfo) December 13, 2021
ईपीएफओ ने ट्वीट कर कहा कि, 'वित्त वर्ष 2020-21 में अब तक 23.44 करोड़ लोगों के अकाउंट में 8.50 परसेंट की दर से पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है। अपने कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।

आप अपना पीएम बैलेंस ईपीएफओ की वेबसाइट और भारत सरकार के उमंग एप पर देख सकते हैं। यहां लॉग इन करने के लिए आपको UAN नंबर की आवश्यकता होगी।
 
SMS के जरिये चेक करें अपना बैलेंस : अगर आपका UAN नंबर EPFO के पास रजिस्टर्ड है तो आप अपने PF Balance की डिटेल मैसेज के जरिए पा सकते हैं। इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO टाइप कर सेंड करना होगा। इसके बाद आपको PF की डिटेल मैसेज के जरिए रिसीव हो जाएगी।
 
Missed Call के जरिए ऐसे चेक करें बैलेंस : मिस्ड कॉल के जरिए अपना बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देनी होगी। इसके बाद EPFO के मैसेज के जरिए आपको PF Detail मिल जाएगी। हालांकि  आपका UAN, PAN और आधार लिंक होना जरूरी है।

How to check #EPF Balance at home?

घर पर ईपीएफ बैलेंस कैसे चेक करें?#EPFO #SocialSecurity pic.twitter.com/vJWP821WdQ

— EPFO (@socialepfo) December 14, 2021

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी