एचडीएफसी बैंक ने जारी की क्रेडिट कार्ड की नई रेंज, जानिए इसके फायदे

बुधवार, 25 मई 2022 (16:26 IST)
प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक और देश के सबसे बड़े बी2बी फार्मा मार्केटप्लेस रिटेलियो ने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड की एक नई रेंज लॉन्च करने घोषणा की है। एचडीएफसी बैंक की ओर से जारी बयान में बताया गया कि ये बी2बी क्रेडिट कार्ड मुख्य रूप से केमिस्ट और फार्मेसी के लिए बनाए गए हैं।
 
पार्टनरशिप के पहले चरण में 1.4 लाख से अधिक मर्चेंट को कवर करने की संभावना है। ये क्रेडिट कार्ड रिटेलियो के 1 लाख से भी ज्यादा मौजूदा कस्टमर्स के अलावा नए कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होंगे।
 
इसके अलावा एचपीसीएल बीओबी रुपे कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड के कार्ड होल्डर एचपीसीएल फ्यूल पंपों और एचपी पे ऐप पर 24 रिवॉर्ड पॉइंट्स (प्रति 150 रुपए खर्च) तक कमा सकेंगे। इसके अलावा कार्डहोल्डर्स को एचपीसीएल पंपों या एचपी पे पर फ्यूल खरीदने पर 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज छूट का भी लाभ मिलेगा। कार्ड जारी होने के 60 दिनों के भीतर 5,000 रुपए या उससे अधिक खर्च करने वाले ग्राहकों को 2,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी