घर बैठे आसानी से कैसे बनेगा FASTag का मंथली कार्ड? NHAI ने दी बड़ी जानकारी

शनिवार, 13 मार्च 2021 (18:41 IST)
केंद्र सरकार ने 15 फरवरी से सभी टोल प्लाजा पर FASTag को अनिवार्य कर दिया है। बिना  फास्टैग वाले वाहनों को इलेक्ट्रॉनिक टोल प्लाजा पर दोगुना पैसा वसूला जा रहा है। अगर आप  FASTag को रिचार्ज कराने की परेशानी से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आपका इसका मंथली पास भी  बनवा सकते हैं। यह उन लोगों के लिए सुविधाजनक होगा जिनका रोजाना टोल प्लाजा से आना-जाना होता है।
ALSO READ: नई सुविधा : Fastag का टोल-टैक्स के अलावा पेट्रोल-डीजल और पार्किंग में भी कर सकेंगे प्रयोग
यह है नियम : राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम 2008, के तहत जिस वाहन में FASTag नहीं लगा होगा या वह वैध नहीं होगा, उन्हें फास्टैग लेन में उस खंड में जितना पथकर लगता है, उसका दोगुना देना होगा। यह निर्णय डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। इससे भुगतान के लिए  लगने वाला समय कम होगा और ईंधन खपत में भी कमी आएगी। 
 
FASTag मंथली पास के लिए उठाए ये कदम
 
इसके लिए आपको www.ihml.co.in पर जाना होगा और फास्टैग मंथली पास लिंक पर क्लिंक करें। टोल प्लाजा नाम का चयन करें। एक बार बैंक के पेज को पुनः निर्देशित करने के बाद, टैग आईडी या वाहन पंजीकरण संख्या दर्ज करें। आपको किस तरह का पास चाहिए उस ऑप्शन को चुने और भुगतान करें।
ALSO READ: FASTag ऐसे आसानी से आपको मिल सकता है Free, जानिए हर सवाल का जवाब
FASTag के लिए जरूरी दस्तावेज : FASTag खरीदने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी की आवश्यकता होती है। इसके अलावा वाहन मालिका पैन कार्ड और आधार कार्ड की कॉपी भी दिखाकर फास्टैग मंगा सकते हैं। वाहन चालक/मालिक जिस बैंक का फास्टैग है, उसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं। ऑथराइज्ड बैंक, रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिस के पॉइंट ऑफ सेल से खरीदा जा सकता है।

इसके अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी FASTag उपलब्ध है। जानकारी के मुताबिक देश में 30 हजार पॉइंट ऑफ  सेल (PoS) पर फास्टैग उपलब्ध हैं। जहां से आप तुरंत हाथोंहाथ फास्टैग खरीद सकते हैं। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा फास्टैग की कीमत 100 रुपए तय की है। हालांकि इसके अलावा वाहन मालिक को 200 रुपए की सिक्युरिटी डिपॉजिट भी करनी पड़ती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी