how to check interest on EPFO : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation (EPFO) द्वारा ईपीएफ (EPF) अकाउंट होल्डर्स के खाते में ब्याज क्रेडिट करना शुरू कर दिया गया है। आप इस तरह से घर बैठे आसानी से अपने ब्याज को चेक कर सकते हैं। आपके खाते में ब्याज क्रेडिट होने के बाद पासबुक में दिखेगी। आप आसानी से मैसेज, मिसकॉल, उमंग ऐप और ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
उमंग ऐप से ऐसे चेक करें : सबसे पहले उमंग ऐप डाउनलोड करें। रजिस्डर्ड कर ईपीएफओ सर्विसेज में जाएं। यहां आपको 'View Passbook'पर क्लिक करना होगा। फिर 'Employee-centric service' पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज ओपन हो जाएगा। यहां आपको ईपीएफओ में रजिस्डर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको ईपीएफओ का बैलेंस दिख जाएगा।