Aadhaar PVC Card के लिए ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं आवेदन, जानिए प्रक्रिया

सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 (08:10 IST)
आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है। भारतीयता की पहचान के साथ ही हर कार्य में इसकी आवश्यकता होती है। अगर आपके Aadhaar Card  को कोई  नुकसान पहुंचता है या फिर वह खो जाता है तो कई परेशानियों का सामना करना  पड़ सकता है।

UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि Aadhaar Card को अब PVC कार्ड पर रिप्रिंट कराया जा सकता है। यह कार्ड आपके ATM या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा। UIDAI ने ट्वीट में लिखा है कि ‘आपका आधार अब सुविधाजनक साइज में होगा, जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकेंगे। 
 

#AadhaarInYourWallet
Your Aadhaar now comes in a convenient size to carry in your wallet.
Click on the link https://t.co/bzeFtgsIvR to order your Aadhaar PVC card. #OrderAadhaarOnline #AadhaarPVCcard pic.twitter.com/b2ebbOu30I

— Aadhaar (@UIDAI) October 9, 2020
नए सिक्योरिटी फीचर्स : हालांकि इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको 50 रुपए खर्च करना पड़ेंगे। Aadhar का यह नया कार्ड दिखने भी आकर्षक और टिकाऊ भी है। इसके साथ-साथ PVC आधार कार्ड लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से भी लैस है। इसे पूरी तरह वेदर का ध्यान रखकर बनाया गया है। सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, इक्रोटेक्स्ट होगा। 

इस प्रक्रिया से ऑनलाइन मंगवा सकते हैं Aadhaar PVC Card

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी