महंगाई की मार : ट्रेन में 3 गुना महंगी हुई रोटी, जानिए किस वस्तु के कितने बढ़े दाम?

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023 (11:26 IST)
नई दिल्ली। होली से पहले भारतीय रेल में खाना महंगा हो गया है। IRCTC ने खाने की गुणवत्ता सुधारने के दाम पर रोटी समेत 70 वस्तुओं के दाम बढ़ा दिए हैं। ट्रेन में मिलने वाले अलग-अलग आइटम पर 2 रुपए से लेकर 25 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।
 
हालांकि रेलवे ने सिर्फ यात्रा के दौरान ट्रेन में पैंट्री वालों से खाने के लिए ऑर्डर करने पर दाम बढ़ाए हैं। रेलवे स्टेशन पर पहले के मुताबिक ही कीमत पर खाना मिल सकेगा।
 
रेलवे ने समोसे के दाम 8 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए कर दिए हैं। वहीं सैंडविच के लिए अब 15 रुपए की जगह 25 रुपए चुकाने होंगे। रोटी के दाम 3 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए कर दिए गए तो मसाला डोसा अब 40 की जगह 50 रुपए में मिलेगा।
 
इसी तरह आलूबड़े के 7 की जगह 10 रुपए देने होंगे तो बर्गर की कीमत भी 40 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दी गई है। अब ट्रेन में ब्रेड पकोड़ा 15 रुपए में मिलेगा। गुजराती ढोकले के लिए अब 20 रुपए के स्थान पर 30 रुपए चुकाने होंगे।   

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी