NPCI का बड़ा फैसला, क्या बंद हो जाएगा आपका UPI अकाउंट?

शनिवार, 18 नवंबर 2023 (12:05 IST)
UPI account : नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने घोषणा की कि यदि आपका गूगल पे, पेटीएम फोनपे यूपीआई अकाउंट 1 साल से इनएक्टिव है तो यह 31 दिसंबर के बाद यह बंद हो जाएंगा।
 
एनपीसीआई ने एक सर्कुलर जारी कर थर्ड-पार्टी ऐप्स और बैंकों से उन यूपीआई आईडी और नंबरों को डिएक्टिवेट करने के लिए कहा है जो एक साल से अधिक समय से बंद पड़े हैं।
 
एनपीसीआई द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार यदि ग्राहक अपने पुराने नंबर को बैंकिंग प्रणाली से डीलिंक किए बिना अपना मोबाइल नंबर बदलते हैं तो ग्राहकों को पैसे के अनजाने ट्रांसफर को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। ऐसी संभावना मौजूद है जहां पुराने मोबाइल नंबर को नए जारीकर्ता को जारी किया जा सकता है।
 
गौरतलब है कि एनपीसीआई एक गैर-लाभकारी संगठन है जो भारत में रिटेल पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम संचालित करता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी