कुछ वर्षों पहले तक ईपीएफ (EPF) से पैसा निकालना कठिन काम हुआ करता है, लेकिन अब आप अब घर बैठे ईपीएफ का पैसा निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको उमंग ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके जरिए आप आसानी से पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं।
सरकार ने 2017 में ऐसी सुविधाओं के लिए उमंग ऐप को लॉन्च किया था। उमंग ऐप को गूगल प्ले स्टोर (एंड्रॉयड यूजर) और आईओएस ऐप स्टोर (आईपोन यूजर) से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरितक्त 9718397183 पर मिस्ड कॉल करके भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। मिस्ड कॉल करने पर आपको एक लिंक मिलेगा, जिससे आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे पहले आप उमंग ऐप को लॉगिन करें।
EPFO को चुनकर ‘Employee Centric Services’ पर क्लिक करें।
इसके बाद आप ‘Raise Claim’ ऑप्शन को पर क्लिक करें।
Member ID सेलेक्ट कर ‘Proceed for claim’ पर क्लिक करें।
‘Adress भरकर‘Next’ पर क्लिक करें। इसके बाद चेक की फोटो को अपलोड करें।
इसके बाद आपके खाते में तय समय सीमा के भीतर पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।
इस ऐप के जरिए आप पीएफ का ब्योरा आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप पासबुक को भी डाउनलोड कर सकते हैं।