क्या है केवाईसी? : केवाईसी (know your customer) एक पहचान प्रक्रिया है, जिससे बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान अपने ग्राहक के बारे में जानकारी हासिल करती है। एक फार्म भरने के साथ ही इसमें पहचान के लिए कुछ दस्तावेज भी लिए जाते हैं।
अब बैंक, एनबीएफसी और दूसरे लोन देने वाले संस्थान वीडियो बेस्ड आइडेंटिफिकेशन प्रक्रिया का प्रयोग केवाईसी के लिए कर सकेंगे। इससे अब लोगों को केवाईसी के लिए बैंक या दूसरे संस्थानों में जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।