नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने खाताधारकों को एक बड़ी राहत दी है। एसबीआई (SBI) ने घोषणा कि है कि अब हर 6 महीने में ब्याज दरों की समीक्षा की जाएगी। इसका सीधा फायदा एसबीआई के होम लोन (Home Loan), ऑटो लोन (Auto Loan) और पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने वाले ग्राहकों को मिलेगा। नया नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
ऐसे मिलेगा फायदा : एसबीआई के नए फैसले का कर्ज लेने वालों को सीधा फायदा मिलने वाला है। जानकारों के अनुसार लोग होम लोन या ऑटो लोन फ्लोटिंग रेट में ही लेते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अगर रेपो रेट (Repo Rate) कम किया जाता है तो बैंक भी इसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचाते हैं, लेकिन बैंक रेपो रेट कम होने के बावजूद ग्राहकों तक इसका फायदा साल में एक बार एमसीएलआर समीक्षा के बाद ही दे पाते हैं। अब कम ब्याज दर होने पर तुरंत इसका फायदा ग्राहकों को मिलेगा।