इन गाड़ियों में शुरू हुआ सीजन
रतलाम- दाहोद-रतलाम स्पेशल मेमू
उज्जैन-इंदौर-उज्जैन स्पेशल पैसेंजर
रेलवे बोर्ड के निर्णय के मुताबिक लॉकडाउन के पूर्व वैसे यात्रियों जिनका मासिक सीजन टिकट 23 मार्च, 2020 के बाद जितने दिनों के लिए वैध था, 15 सितम्बर, 2021 से शेष बचे दिनों के लिए पुराने मासिक सीजन टिकट को यात्रा हेतु वैध किया जाएगा। यात्रीगण यूटीएस काउंटर पर जाकर शेष दिनों के लिए वैधता अवधि बढ़वा सकते हैं।