कोरोना काल में गरीब लोगों के लिए महामारी से भी बड़ी मुसीबत थी पलायान और अन्न की कमी। यह कुछ इस तरह थी कि गरीब लोगों पर पहाड़ टूटना या पैरों तले जमीन खिसकना था। पहले तो शहरों से अपने गांवों तक पलायान उसके बाद पेट भरने के लिए त्राहि- त्राहि। इस बीच सरकार द्वारा कोविड की पहली लहर के दौरान 26 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की गई। एक बार फिर से पीएम मोदी द्वारा देश को कोरोना वायरस के मद्देनजर संबोधित करते हुए इस योजना को जारी रखने का ऐलान किया गया।