किसानों के लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। इनमें से एक योजना है पीएम किसान मानधन योजना। सरकार ने यह योजना बुजुर्ग किसानों को ध्यान में रखकर बनाई है। इसके तहत, किसानों को हर महीने 3000 की पेंशन दी जाती है। यानी सालभर में किसानों को कुल 36 हजार रुपए दिए जाते हैं।
जब किसान की जब उम्र 60 साल से अधिक हो जाती है तब उन्हें हर महीने 3000 रुपए की मासिक पेंशन दी जाती है। इसके लिए किसानों कों पेंशन फंड में हर महीने 55 रुपए से लेकर 200 रुपए तक जमा करवाने होंगे। 18 साल की उम्र वाले किसान को हर महीने 55 रुपए जमा करवाने होंगे और यदि उसकी उम्र 40 की है तो फिर हर महीने 200 रुपए जमा करना होगा।
पीएम किसान मानधन योजना के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन, दो तरह से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यदि आप अपने करीब के कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए आपको योजना के लिए वांछित डॉक्युमेंट्स जमा करवाने होंगे।