Troll free India way in 2025: क्या 2025 में भारत के रास्ते ट्रोल फ्री (Troll free) हो जाएगा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने ऐलान किया है कि जल्द ही देश के टोल प्लाजा से मुक्ति मिलने वाली है। देश में जीपीएस बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम (GPS based toll collection system) डेवलप किया जा रहा है। इसकी सहायता से टोल कलेक्शन की प्रक्रिया काफी आसान और तेज हो जाएगी। इसके लिए गाड़ी के जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस को उपयोग किया जाएगा।