बारिश होते ही धरती फोटोजेनिक हो जाती है। चारों और हरियाली, बादलों की मोहक कलाकृतियां, इंद्रधनुष के सतरंग, बादलों का चादर ओढे पहाड़ी चोटियां, पानी की बूंदों की उछल-कूद इत्यादि को हम फोटो के माध्यम से अपने पास रखने की चाहत रखते हैं। हम इस मौसम में कैमरा लेकर बाहर निकल पड़ते हैं ऐसे में हमें अपने कैमरा का भी ध्यान रखना चाहिए। इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का पानी से विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं कैसे -
1 अपने कैमरा को एक वाटरप्रूफ बैग में रखें।
2 बारिश में जब लेंस पर पानी लग जाता है तो अपने उंगलियां, शर्ट या किसी और कपडे का उपयोग ना करें। ऐसे में लेंस पर स्क्रेच आ सकते हैं। ऐसे में आपके पास एक मुलायम माईक्रोफिबर का कपडा होना चाहिए। चाहे तो आप अपने चश्मे को पौंछने का कपडा भी साथ रख सकते हैं।