Uttar Pradesh News : बदायूं जिले में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के बारे में फेसबुक पर अपमानजनक पोस्ट करने और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक नेता को धमकाने के आरोप में 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि जब राष्ट्रवादी ने उन्हें फोन करके पोस्ट के बारे में पूछा तो उन्होंने गाली-गलौज की और उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर मनवीर और रूपेश को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना बदायूं जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र में हुई।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह घटना बदायूं जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र में हुई, जहां भाजयुमो के नगर अध्यक्ष विवेक राष्ट्रवादी ने मंगलवार को तीन व्यक्तियों- मनवीर शाक्य, रूपेश शाक्य और गौरव के खिलाफ फेसबुक पर मंत्री के बारे में अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट करने के लिए शिकायत दर्ज कराई।
इंस्पेक्टर राहुल चौहान ने बताया, मनवीर को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा जबकि रूपेश को कादर चौक पुलिस ने गिरफ्तार किया। मेडिकल जांच के बाद बृहस्पतिवार को उन्हें उप जिलाधिकारी अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस तीसरे आरोपी गौरव की तलाश कर रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour