उन्होंने बताया कि मरने वालों में शैलेंद्र (35), रामाधार (15), पुरुषोत्तम (23), जयकरन (16), सबम्भर (13) तथा राहुल (13) शामिल हैं। 6 घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जिनमें से 2 की हालत गंभीर है। ठाकुर ने बताया कि लोडर ट्रक में सवार सभी 12 लोग हरदोई जिले के रहने वाले थे।
पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। तेल के टैंकर का चालक वाहन लेकर फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में वाहन दुर्घटना से लोगों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक-संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।