एओए उपाध्यक्ष ने कहा कि कई बार नोएडा प्राधिकरण से लावारिस कुत्तों को लेकर शिकायत की गई लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिस तरह से कुत्तों के हमले से मासूम की मौत हुई है, सोसायटी के लोग दहशत में है। यहां के बच्चे और महिलाएं अपने घरों से बाहर निकलने से घबरा रहे हैं।
घटना को लेकर सोसायटी के लोगों ने नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि कई बार लिखित में शिकायत देने ने के बावजूद नोएडा प्राधिकरण लावारिस कुत्तों से उन्हें निजात नहीं दिला पा रहा है। उन्होंने कि कुछ दिन पहले यहां मौजूद कुत्तों की नसबंदी की गई थी जिसके बाद उन्हे वापस लाकर यहीं छोड़ दिया गया जिससे समस्या और बढ़ गई।