शिक्षिका के पास से मिला तमंचा, Video हुआ वायरल

मंगलवार, 12 अप्रैल 2022 (22:41 IST)
नई दिल्ली। टीचर शब्द सुनते ही लोगों के मन में हाथ में पेन लिए हुए एक शख्स की तस्वीर उभरती है तथा उसके प्रति आदरभाव जागता है। लेकिन आज के बदले समय में एक टीचर पेन नहीं तमंचा रखकर घूमती पकड़ी गई हैं। मैनपुरी में महिला शिक्षिका से मंगलवार को एक तमंचा बरामद हुआ है।

ALSO READ: न्यूयॉर्क फायरिंग : हमलावर की पहचान अश्वेत के तौर पर हुई, पढ़िए अब तक का अपडेट
 
शिक्षिका से तमंचा बरामद होने का लाइव वीडियो प्राप्त हुआ है। जिले की सदर कोतवाली के जेल तिराहा से पुलिस ने महिला से तमंचा बरामद किया है। वीडियो में आसपास के लोग भी महिला को हैरानी से देखते हुए देखे जा सकते हैं। तमंचा बरामद होने के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज किया है। अभी पुलिस यह जानकारी जुटाने में जुटी है कि शिक्षिका कहां तैनात है, तमंचा लेकर कहां जा रही थी?

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी