UP के नगर निकाय के चुनाव में AAP की एंट्री, संजय सिंह ने योगी सरकार को कहा चंदा चोर

हिमा अग्रवाल

मंगलवार, 11 अप्रैल 2023 (22:18 IST)
मेरठ। निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपनी ताल ठोंक दी है। मेरठ पहुंचे राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि जीत या हार का निर्णय जनता के हाथ में है, उनका मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के साथ है। उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान श्रीराम मंदिर निर्माण में बाबा सरकार को 'चंदा चोर' तक कह दिया।
 
मुगलकाल को पाठ्यक्रम से हटाने और जिलों के नाम बदलने पर संजय सिंह बोले कि काम भी कुछ होना चाहिए, केवल नाम बदलने से कुछ नहीं होता। मेरठ में प्रेस वार्ता के दौरान संजय सिंह ने कहा कि वह जनता के बीच 'हाउस टैक्स हॉफ और पानी बिल माफ' के नारे के साथ उतरेगी। हार या जीत जनता के हाथों में है।
 
उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। पार्टी मेयर, नगरपालिका चेयरमैन, नगर पंचायत चेयरमैन सभी पदों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने यूपी की जनता से अपील की है कि आप एक बार अपने मेरठ से मेयर पद के प्रत्याशी ऋचा सिंह के नाम पर अपनी मोहर लगा दें।
 
मेरठ पहुंचे संजय सिंह से मीडिया ने रूबरू होते हुए पूछा कि बाबा नागार्जुन, कबीर, रहीम और सूरदास बहुत ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे, डिग्री नहीं थी लेकिन वे विख्यात हैं तो मोदी की डिग्री को मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है?
 
इस प्रश्न के जवाब में संजय सिंह मोदी पर हमलावर होते हुए बोले कि वे लोग मूर्खतापूर्ण बात नहीं करते थे, झूठ नहीं बोलते थे, डिग्री की गलत जानकारी नहीं देते थे। यदि आप अपनी डिग्री के बारे में गलत जानकारी देंगे तो आपकी सदस्यता रद्द हो सकती है। यदि डिग्री सही नहीं है, कम पढ़े-लिखें होंगे तो ऐसे डिसीजन ले सकते हैं, जो देश के लिए घातक होंगे।
 
उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री यदि यह कहते हैं कि बादलों में हवाई जहाज नहीं दिखेगा राडार में तो ये देश के ऊपर संकट हो जाएगा। ऐसे निर्देश प्रधानमंत्री जारी करेंगे तो देश पर संकट में आ जाएगा। प्रधानमंत्री यदि यह कहें कि नाली की गैस से चाय बना लो, भारत के प्रधानमंत्री कहेंगे कि सिकंदर बिहार आया था और बिहारियों ने मारकर भगाया था तो सिकंदर कभी बिहार गया ही नहीं। उन्हें इतिहास और भूगोल का कुछ पता नही। प्रधानमंत्री मोदी देश का मजाक बना रहे हैं।
 
जब संजय सिंह से पूछा गया कि बात मोदी की डिग्री की है लेकिन 'आप' अपनी डिग्री क्यों दिखा रही है? उन्होंने जवाब दिया कि बीजेपी ने कहा कि डिग्री दिखाओ तो हमने दिखा दी, भाजपा की मांग पूरा कर रहे हैं। जब उनसे प्रश्न किया गया कि चुनाव लड़ने से भाजपा वाले मना करेंगे तो आप नहीं लड़ेंगे? उन्होंने कहा कि डिग्री का मुद्दा अलग है, चुनाव लड़ने के लिए भी शैक्षिक योग्यता दिखानी पड़ती है, चुनाव आयोग इस कॉलम को हटा दे इसके लिए प्रयास करें।
 
उन्होंने कहा कि मुगलकालीन इतिहास पाठ्यक्रम से हटाने व जिलों के नाम बदलने से कुछ नहीं होगा। भाजपा कुछ काम तो करके दिखाए। बाबाजी (योगीजी) कुंभ के मेले में भ्रष्टाचार करते हैं, श्रीराम मंदिर निर्माण में चंदा चोरी करते हैं, किसी थाने या सरकारी दफ्तर में रिश्वत के बिना काम नहीं हो रहे। अभी हाल में ही व्हॉट्सएप पर एक चैट वायरल हुई थी जिसमें पुलिस वालों की ड्यूटी लगाने की एवज में पैसे लिए जा रहे थे।
 
सांसद संजय ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल से क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा छीने जाने पर उनको चुनाव आयोग के सामने अपनी बात रखनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन वह  अपराध पर नियंत्रण नहीं लगा पा रही है।
 
संजय प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री को लेकर पूरी तरह हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि वे झूठी डिग्री दिखाकर गुमराह कर रहे हैं। मोदी के साथ पढ़ने वाले 5 लोग आकर यह नहीं कह पा रहे कि हमने उनके साथ डिग्री ली है। मोदी की बीए व एमए की डिग्री झूठी है और उनकी सघनता से जांच होनी चाहिए।
 
वहीं वे बोले कि गुजरात यूनिवर्सिटी को गर्व से कहना चाहिए था कि प्रधानमंत्री उनकी यूनिवर्सिटी का गौरव है इसलिए गुजरात यूनिवर्सिटी का नाम मोदी यूनिवर्सिटी हो जाना चाहिए। पूरी दुनिया में यह पहला मामला है कि डिग्री मांगने पर अरविंद केजरीवाल पर जुर्माना लगा है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी