प्रयागराज। Prayagraj News: सोशल मीडिया की खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। इंटरनेट मीडिया पर सुर्खियां बटोरने के लिए युवा वर्ग तरह-तरह का जतन कर रहा है। ताजा मामला संगमनगरी प्रयागराज का है, जहां एक युवती ने पहले ब्राइडल मेकअप करवाया और उसके बाद सड़क पर सफारी गाड़ी के बोनट पर बैठकर रील शूट की और उसके बाद सड़क पर बिना हेलमेट स्कूटी दौड़ा कर ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ा दीं।
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना वर्णिका नाम की युवती को मंहगा पड़ गया, क्योंकि सिविल लाइन पुलिस ने यातायात नियमों को तोड़ने में सफारी गाड़ी पर 15500 का और बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर 1500 रुपए का चालान काट दिया। यानी इंस्टाग्राम पर रील्स बनने के चक्कर में वर्णिका को 17000 की चपत लग गई।