बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मेरठ में प्रदर्शन, अरुण गोविल ने चलाया ट्रैक्टर

हिमा अग्रवाल

शनिवार, 7 दिसंबर 2024 (19:47 IST)
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समाज पर अत्याचार के विरोध में विभिन्न संगठनों, छात्र-छात्राओं, इस्कॉन के संतों, व्यापारियों, सनातनी समाज और भाजपा ने आज कमिश्नरी चौराहे पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान बांग्लादेश का पुतला भी फूंका गया। मेरठ सांसद अरुण गोविल खुद ट्रैक्टर पर सवार होकर कमीश्नरी पार्क पहुंचे।
 
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मेरठ के लोग सड़कों प नजर आए, प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश को सुधरने की नसीहत देते हुए कहा कि भारत अमन शांति पसंद करता है, लेकिन चूड़ियां पहने हुए नहीं है। इसलिए बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिन्दुओं को सुरक्षित जीवन और न्याय मिले। 
 
इस दौरान कमिश्नरी पर प्रतीकात्मक तौर पर बांगलादेश का पुतला जलाया गया। पैदल मार्च के दौरान इस्कॉन अनुयायियों ने 'हरे राम, हरे कृष्ण' गाया, नटजाति समाज बीन की धुन बजाते हुए, तो छात्र भारत माता की जय, नेता और व्यापारी हिन्दुओं पर अत्याचार बंद करो के नारे लगाए गए। इस दौरान पैदल मार्च में सभी के हाथों में बैनर, झंडे और तख्तियां नजर आ रही थी। भाजपा सांसद अरुण गोविल खुद ट्रैक्टर चलाकर इस प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे।
 
 मेरठ में बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि पहले बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार हुआ है, अब भारत में भी अत्याचार के प्रयास किए जा रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मोदीजी ने पिछले 10 सालों में सनातनी पर काम किया है और आगे भी करेंगे। संभल में तौकीर रजा जैसे मुस्लिम नेता जहरीली भाषा का प्रयोग करके वैमनस्य फैलाना चाहते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं, हिन्दू कमजोर नही है, इसलिए संभल जायें, हिन्दू एक है और एक रहेगा। तौकीर रजा हिन्दू-मुस्लिम समाज का बटवारा करवाकर राज करना चाहते है, ऐसा संभव नही है, मुसलमान कट्टरपंथी है तो हिन्दू भी अपने धर्म के लिए कट्टर है। तौकीर रजा जैसे जहरीले बोल हिन्दुओं के लिए मंदिरों के लिए बोलने वाले पर भारतीय सविधान में सजा ए मौत लिखी है। 
ALSO READ: Delhi Election 2025 : RSS का छोटा रिचार्ज हैं अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के रण में उतरी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM
कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि यूएनओ को बांग्लादेश की मौजूदा सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास करना चाहिए। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के साथ क्रूरता के चलते भारत सरकार को सभी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियां बंद कर दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे देश के जवानों ने अपना बलिदान देकर पाकिस्तान के चंगुल से बांग्लादेश को आजाद कराया था, लेकिन आज वही बांग्लादेश हिन्दुओं के लिए नरपिशाच बन गया है। 
 
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि आज बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर, बहन-बेटियों पर अत्याचार हो रहे हैं, जो बर्दाश्त के काबिल नहीं है। यदि आज बांग्लादेश में यह हाल है तो वह दिन दूर नहीं है, जब भारत में भी यही स्थिति उत्पन्न हो जाएगी, इसलिए सरकार को जल्दी ही कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी