Sambhal Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। नेता की हत्या का आरोप बाइक सवार 2 युवकों पर लगा है। कहा जा रहा है कि हत्या किसी धारदार हथियार या गोली से नहीं कि गई बल्कि जहरीला इंजेक्शन देने से हुई है। गुन्नौर क्षेत्र में भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव का काफी रसूख है, आमतौर पर लोग उनसे मिलने के लिए उनके घर-दफ्तर आते रहते थे। सोमवार की दोपहर गुलफाम जुनावई ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम दफ्तरा हिमंचल स्थित घेर में चारपाई पर बैठे थे। तभी 2 बाइक सवार युवक वहां पहुंचे और उन्हें जहर का इंजेक्शन देकर फरार हो गए।
सन् 2004 में वह समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह के खिलाफ गुन्नौर विधानसभा से चुनाव लड़े थे। गुलफाम सिंह आरएसएस में जिला कार्यवाह और पिछड़ा वर्ग आयोग में सदस्य भी रहे थे। भाजपा से 2016 में पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भी रहे और तथा वर्तमान में ग्राम प्रधान थे। इस नेता का राजनीति में सदियों तक योगदान याद रखा जाएगा।