Uttar Pradesh News : जिस घर से आज बेटी की डोली उठने की तैयारी हो रही थी, ढोलक की थाप और खुशी के साथ दुल्हन बनने के सपने संजोए बेटी परिजनों के साथ डांस कर रही थी। अचानक से खुशियों को ग्रहण लगा और शादी वाले घर में चीख-पुकार मच गई। पिता ने बेटी की डोली उठाने की जगह उसकी अर्थी को कंधा दिया। यह नजारा देखकर वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं। दुल्हन बनने से पहले हार्टअटैक से बिटिया की मौत पर बदायूं के नूरपुर गांव में मातम पसरा हुआ है।
काफी देर तक बाथरूम का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन घबरा गए और उन्होंने दरवाजा तोड़ा, दीक्षा अचेत पड़ी थी। आनन-फानन में उसको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी मौत हार्टअटैक से हुई है। दीक्षा की मौत ने पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं। परिवार और शादी में शामिल होने आए रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दीक्षा की असामयिक मौत से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है, माता-पिता रो-रोकर बेटी को पुकार रहे हैं। वहीं मृतका के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया है। गांव में मातम का माहौल है और हर कोई इस दुखद घटना से स्तब्ध है।