गुस्साए ग्रामीणों ने फतेहाबाद-आगरा रोड पर जाम लगा दिया। हादसा गुरुवार सुबह 8 बजे हुआ। बच्चों ने गांव में जाकर स्वजन को बताया। वे मौके पर पहुंच गए और रोड पर जाम लगा दिया। एसीपी फतेहाबाद सौरभ सिंह ने बताया कि हादसे में 3 बच्चों की मृत्यु हुई है और 2 को हास्पिटल में भर्ती करा दिया है। ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।