एटा में प्राचीन मंदिर में प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का मामला, हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 18 मार्च 2025 (18:23 IST)
एटा (यूपी)। एटा जिले में जलेसर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार मोहल्ले में भगवान राधाकृष्ण के प्राचीन मंदिर में मंगलवार को शिवलिंग एवं नंदी की प्रतिमाओं को अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके विरोध में हिन्दू संगठनों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अधिकारियों ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
 
पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह पूजा-पाठ करने आए श्रद्धालुओं को मंदिर में सबकुछ सही दशा में मिला था। लेकिन जैसा कि आरोप है कि लगभग 8 बजे अज्ञात व्यक्तियों ने मंदिर में शिवलिंग एवं नंदी महाराज की प्रतिमाएं तोड़ दीं। इस घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की तादाद में लोग मन्दिर पर पहुंच गए और प्रतिमाओं को खंडित देख आक्रोश व्याप्त हो गया।ALSO READ: Pakistan के हिन्दू समूह ने मुल्तान के प्राचीन मंदिर में होली मनाने के लिए सुरक्षा की मांग की
 
विश्व हिन्दू परिषद एवं अन्य हिन्दू संगठनों ने बड़ा बाजार स्थित चौराहे पर जाम लगा दिया। इन संगठनों के सदस्यों ने तहसील प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। लोगों का आरोप था कि घटना सुबह 8 बजे होने के लगभग 5 घंटे बाद भी उपजिलाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।
 
जाम लगने से बाजार में आवागमन ठप हो गया। राहगीर कई घंटों तक जाम में ही फंसे रहे। बाद में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। दोपहर लगभग 1 बजे एसडीएम भावना विमल, सीओ नीतीश गर्ग एवं तहसीलदार अरविन्द गौतम घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मन्दिर की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। फिर उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाया-बुझाया।ALSO READ: उत्तराखंड में अब अधिसूचनाओं पर होगा हिन्दू माह एवं विक्रम संवत का उल्लेख
 
गर्ग ने बताया कि मन्दिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी जल्द ही पुलिस की पकड़ में आ जाएंगे एवं किसी भी दोषी को बख्शा नही जाएगा। उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर राघव को टीम गठित कर घटना के पर्दाफाश का निर्देश दिया। अधिकारियों के प्रयास से जाम खुल गया।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी