एटा (यूपी)। एटा जिले में जलेसर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार मोहल्ले में भगवान राधाकृष्ण के प्राचीन मंदिर में मंगलवार को शिवलिंग एवं नंदी की प्रतिमाओं को अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके विरोध में हिन्दू संगठनों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अधिकारियों ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
गर्ग ने बताया कि मन्दिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी जल्द ही पुलिस की पकड़ में आ जाएंगे एवं किसी भी दोषी को बख्शा नही जाएगा। उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर राघव को टीम गठित कर घटना के पर्दाफाश का निर्देश दिया। अधिकारियों के प्रयास से जाम खुल गया।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)