यूपी के चंदौली में मुठभेड़, पुलिस ने अपहृत डॉक्टर को छुड़ाया

बुधवार, 2 जून 2021 (10:23 IST)
चंदौली। उत्तरप्रदेश के चंदौली में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब एक मुठभेड़ के बाद डॉक्टर अमरेश्वर मौर्य को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया गया। मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है जबकि एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।
 
घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिरौती की रकम बरामद कर अपहरण गैंग के 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 

#SP_Cdi अमित कुमार के निर्देशन में #chandaulipolice के लगातार साक्ष्य/अभिसूचना संकलन व अथक प्रयासों से 36 घंटे में थाना बलुआ क्षेत्र से अपहृत होम्योपैथिक चिकित्सक सकुशल बरामद,मुठभेड़ में 04 अपहरणकर्ता फिरौती के कुल 40 लाख 50 हजार रू0 सहित गिरफ्तार@Uppolice @dgpup @ANINewsUP @ANI pic.twitter.com/lMKDyAGdQI

— Chandauli Police (@chandaulipolice) June 2, 2021
उल्लेखनीय है कि बलुआ थाना क्षेत्र के रईया गांव निवासी डॉक्टर अमरेश्वर को सोमवार शाम चहनिया बाजार स्थित क्लिनिक से घर जाते समय बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। घटना के बाद से ही पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही थी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी