गाजियाबाद (यूपी)। गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद इलाके में 6 साल की एक बच्ची को अगवा कर उसके साथ बलात्कार करने और फिर उसकी हत्या करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित आश्रम रोड इलाके के रहने वाले 20 वर्षीय सोनू गुप्ता के रूप में की गई थी। उन्होंने बताया कि गुप्ता को आज गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पड़ोसियों से मिली जानकारी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बच्ची के अपहरणकर्ता का एक स्केच तैयार करवाया था। शर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित आश्रम रोड इलाके के रहने वाले 20 वर्षीय सोनू गुप्ता के रूप में की गई थी। उन्होंने बताया कि गुप्ता को आज गिरफ्तार कर लिया गया है।