Clean Cheat to bhole baba in hathras stampade : हाथरस में स्वामी नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत के मामले में गठित न्यायिक आयोग ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौप दी है। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में भोले बाबा को क्लीन चिट दे दी गई है। इस दर्दनाक हादसे के लिए आयोजकों के साथ ही पुलिस की लापरवाही को भी जिम्मेदार बताया गया है।
क्या कहती हैं जांच रिपोर्ट : जांच रिपोर्ट में कहा गया कि ज्यादा बड़ी गलती पुलिस की रही। पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया। उनकी लापरवाही की वजह से इतने लोगों की जान गई। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था। अगर भीड़ को सही तरीके से नियंत्रित किया जाता तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता।
कौन हैं भोले बाबा : 18 साल पहले गुप्तचर विभाग में सिपाही के पद पर तैनात सूरजपाल अब नारायण साकार हरि बाबा या भोले बाबा के नाम से जाने जाते हैं। बाबा का आश्रम मुख्य आश्रम कानपुर के बिधून इलाके के करसुई में बना हुआ है। यह आश्रम 14 बीघे जमीन पर स्थित है और इस आश्रम की ख्याति दूर-दूर तक फैली है। 14 बीघे जमीन में से 3 बीघे में भवन बना हुआ है। भोले बाबा ने वेस्ट यूपी में 24 आश्रम बनवाए हुए हैं। इन आश्रमों में वे अपने भक्तों से मुलाकात करता था।
भोले बाबा अपने भक्तों से प्रसाद और चढ़ावा नहीं लेते। उनके अनुयायी हरियाणा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और राजस्थान तक फैले हैं। बाबा के भक्तों का कहना है कि हादसे का भोले बाबा से कोई लेना देना नही है, बाबा के निकल जाने के बाद घटना घटित हुई है।