'मरा हुआ शख्स' चलाता रहा ऑटो, खुलासा होते ही उड़े होश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 9 जनवरी 2024 (22:55 IST)
बागपत। उत्तरप्रदेश के बागपत में एक चौंकाने वाले मामला सामने आया है। एक साल पहले जिस युवक की हत्या का आरोप पड़ोसियों पर लगाकर उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया था, वह दिल्ली में ऑटो चलाता हुआ पाया गया।
 
पड़ोसियों को झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रची : बागपत पुलिस जब जांच करने के लिए गांव पहुंची और परिजनों पर दबाव बनाया तो आरोपी युवक ने बागपत कोर्ट पहुंचकर जिंदा होने का प्रमाण देते हुए सरेंडर कर दिया। पत्नी और उसने मिलकर पड़ोसियों को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए हत्या के मुकदमे की झूठी कहानी लिखी। फिर सिंघावली अहीर थाना में 2023 में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी