हनुमत कथा पंडाल में श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था के साथ चिकित्सा शिविर, अग्नि सुरक्षा के लिए 3 फायर ट्रक, 15 फायर मार्शल तैनात रहेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे कथा क्षेत्र को 300 सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहे है, वहीं आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 5 पार्किंग स्थल बनाएजा रहे हैं।
श्रद्धालुओं के भोजन के लिए परिसर में पेड फूड स्टॉल बनाए जा रहे हैं, वहीं कथा परिक्षेत्र के आसपास बाहरी फूड बेचने वालों को अनुमति नहीं दी गई है। कथा आयोजक नीरज मित्तल ने बताया कि इसमें किसी भी प्रकार का एंट्री शुल्क नहीं है। वीवीआईपी और वीआईपी प्रवेश के लिए समिति के कोर सदस्यों द्वारा प्रवेश दिए जाएंगे।
कथा पंडाल में 30 से अधिक एलईडी स्क्रीन और उच्च क्वालिटी के ध्वनि संयंत्र लगाए जा रहे हैं, ताकि कथा का श्रवण करने वालों को किसी भी तरह की सांउड समस्या न हो। कथा आयोजन समिति द्वारा नगर निगम, आवास विकास, पावर कार्पोरेशन के अफसरों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की गई है।
मेरठ में हनुमंत कथा भूमि पूजन के दौरान मेरठ कैंट के विधायक अमित अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, पूर्व विधायक सतप्रकाश अग्रवाल, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, नवीन गुप्ता, अजय गुप्ता एवं कमल दत्त शर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।