जिलाधिकारी का एक्स अकाउंट हैक कर राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी की

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 14 सितम्बर 2024 (16:03 IST)
नोएडा। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के 'एक्स' अकाउंट को कथित तौर पर हैक कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौतम अवाना के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सूरजपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध जताया।
 
अवाना ने दावा किया कि गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी के 'एक्स' अकाउंट से राहुल गांधी के लिए अभद्र टिप्पणी की गई। उन्होंने बताया कि इस घटना से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ता शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) से मिलकर दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। अवाना ने कहा कि इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे।

ALSO READ: सैन्य अधिकारियों और उनकी महिला मित्रों पर हमले को लेकर राहुल ने साधा केंद्र और एमपी सरकार पर निशाना
 
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के सहायक निदेशक (सूचना) सुनील कुमार कनौजिया ने 13 सितंबर को सेक्टर-20 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी के आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट को हैक कर लिया है।
 
प्रवक्ता ने शिकायत के हवाले से कहा कि हैकर ने अकाउंट का दुरुपयोग करते हुए इससे अभद्र राजनीतिक टिप्पणी की, जो बेहद आपत्तिजनक है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर सेक्टर-20 थाना पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रवक्ता के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी