कुत्तों की वफादारी, मालिक की जान बचाने के लिए मरते दम तक सांप से लड़े...

सोमवार, 9 अगस्त 2021 (15:43 IST)
कुत्ते को वफादार जानवर माना जाता है। कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जिसमें मालिक की रक्षा के लिए पालतू कुत्ते ने अपने प्राण दांव पर लगा दिए। ऐसी एक घटना उत्तरप्रदेश के भदौही में सामने आई है। यहां औराई कोतवाली क्षेत्र के जयरामपुर में अपने मालिक को सांप से बचाने के लिए कुत्ते ने अपने प्राण गंवा दिए।

मीडिया खबरों के मुताबिक यहां के एक डॉक्टर के यहां शेरू और कोको नाम के दो जर्मन शेफर्ड कुत्ते रात में चौकीदार गुड्डू के साथ परिसर में इधर-उधर टहल रहे थे।

इसी बीच 5 फुट का जहरीला सांप गेट से अंदर जाने लगा। वफादार कुत्तों ने पहले तो सांप को रोकना चाहा लेकिन वह कुत्तों से भिड़ गया। चौकीदार गुड्डू ने दूर रखने का प्रयास करने के साथ ही दोनों को दंश से बचाने का भी प्रयास किया।

कुत्ते और सांपों की जंग चलती रही। सांप लगातार कुत्तों को फन मारता रहा। सांप और कुत्‍तों की जंग से हालत बिगड़ते देख चौकीदार ने भी मालिक को मौके पर बुला लिया लेकिन कुत्ते सांप से लगातार भिड़ते रहे। आखिर में सांप को कुत्तों ने दो टुकड़ों में विभक्त कर दिया। कुत्ते भी दंश के कारण परिसर में गिर पड़े। इलाज से पहले ही दोनों वफादार प्राणी काल के गाल में समा गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी