संभल में बीते 24 नवंबर में हुए उपद्रव के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। इस समय यहां पर एक समुदाय विशेष की आबादी के बीच खुदाई का काम भी चल रहा है। पुरातत्व विभाग की टीम सर्वे करके पुराने मंदिरों, कूप और तालाबों को देख रही है, जिसके लिए पुलिस प्रशासन एहतियाती कदम भी उठा रहा है। संभल में धर्मगुरुओं के साथ बातचीत की जा रही है। संभल में कई स्थानों पर खुदाई के दौरान धार्मिक मान्यताओं से जुड़े कई संकेत, चिन्ह और अवशेष मिलने के चलते पुलिस-प्रशासन चौकन्ना हो गया है।