पिता ने की नाबालिग गर्भवती बेटी की हत्या, शव नाले में फेंका

बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (15:41 IST)
शाहजहांपुर (उप्र)। शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर गर्भवती अपनी नाबालिग बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया। पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को सिधौली थाना क्षेत्र के एक गांव में नाले के किनारे एक किशोरी का शव मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी।
ALSO READ: बिहार में हत्या के मामले में फंसे लालू के दोनों बेटे, तेजस्वी-तेजप्रताप के खिलाफ मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और कहा कि जांच में पाया गया कि किशोरी लगभग 7 माह की गर्भवती थी और उसके किसी से अवैध संबंध थे। संभवत: इसीलिए उसकी हत्या कर दी गई। प्रथम दृष्टया मामला झूठी शान के लिए हत्या का मालूम पड़ता है। पुलिस ने किशोरी के पिता से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपनी बेटी की हत्या का जुर्म कुबूल कर लिया।
 
आनंद ने आरोपी पिता के हवाले से बताया कि उसकी बेटी गर्भवती थी, जब उसे इसकी जानकारी हुई तो उसने उसके प्रेमी का नाम पूछा और बेटी ने काफी प्रयास के बाद भी प्रेमी का नाम नहीं बताया तो तैश में आकर उसने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया। पुलिस ने किशोरी के हत्यारोपी पिता को जेल भेज दिया है जबकि किशोरी का भाई घटना के बाद से लापता है। उसकी तलाश की जा रही है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी