रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप मिश्रा ने बताया कि आज सुबह ऑपरेशन थियेटर में शॉर्ट सर्किट के कारण मामूली-सी आग लग गई। इस पर तुरंत काबू पा लिया गया। सौभाग्य से घटना के समय कमरे में कोई मौजूद नहीं था। उन्होंने कहा कि आग लगने के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच चल रही है और अस्पताल में सामान्य कामकाज फिर से शुरू हो गया है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है।(भाषा)