मौके पर मौजूद कोर्ट के हेड मुहर्रिर को भी गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस हमले में कोर्ट लाए गए हत्या के आरोपियों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरा फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने कोर्ट के अंदर गोली चलाने वालों को गिरफ्तार करते हुए पेशी पर आए दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
दोनों ही आरोपियों को लेकर आज दिल्ली पुलिस पेशी पर सीजेएम कोर्ट बिजनौर आई थी। शहनवाज व जब्बार पुलिस की निगरानी में सीजेएम कोर्ट में थे, तभी मृतक अहसान का बेटा साहिल अपने दो साथियों के साथ कोर्ट में पहुंचा और शहनवाज व जब्बार पर गोलियों की बौछार कर दी। गोली चलते देख कोर्ट के अंदर अफरा-तफरी मच गई।
घटना को अंजाम देने के बाद साहिल ने अपने दो साथियों के साथ पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि घायल हेड मोहर्रिर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कोर्ट परिसर के अंदर गोली चलाने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिया गए है।