उनकी बातों से लोगों के आहत होने के सवाल पर कंगना ने कहा कि मेरी बातें उन्हीं को बुरी लगती हैं जिनके दिल में चोर है।लेकिन जो लोग सच्चे हैं, बहादुर हैं, देशभक्त हैं, राष्ट्र के बारे में बात करते हैं, उन लोगों को मेरी सारी बातें सही लगेंगी। कुछ भी गलत नहीं लगेगा।