अब अटल घाट पर युवाओं की भीड़ दिखाई देती है। यहां पर आने वाले युवा ज्यादातर घाट पर मौज-मस्ती के साथ साथ पिकनिक करते हुए नजर आते हैं या तो फिर सेल्फी लेते हुए नजर आते हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ अटल घाट भी युवा ही नजर आते हैं। यहां पर बहुत सारे परिवार भी अपने पूरे परिवार के साथ आकर मौज मस्ती कर आनंद उठाते हैं।
अटल घाट पर परिवार के साथ घूमने आए ओम अग्निहोत्री ने बताया कि यहां पर आकर बेहद अच्छा लगता है। सबसे अच्छी बात तो है गंगा का किनारा और बेहद साफ और स्वच्छ गंगा का जल यहां पर आने के बाद पढ़ाई की सारी टेंशन है या पढ़ाई का प्रेशर थोड़ा सा कम हो जाता है।
ओम अग्निहोत्री के साथ आए उनके छोटे भाई अपूर्व का कहना था कि भैया के साथ यहां आकर मुझे बेहद अच्छा लग रहा है हम लोगों ने खूब मौज मस्ती की। इसके लिए मैं सरकार को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने अटल घाट पर इतनी बेहतर व्यवस्था की है।